Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » वाशिंगटन पोस्ट के पूर्व संपादक बेंजामिन ब्रैडली का निधन

वाशिंगटन पोस्ट के पूर्व संपादक बेंजामिन ब्रैडली का निधन

imagesवाशिंगटन, 22 अक्टूबर – द वाशिंगटन पोस्ट के पूर्व संपादक बेंजामिन ब्रैडली का वाशिंगटन में मंगलवार को अपने घर में निधन हो गया है। वह 93 वर्ष के थे। वाशिंगटन पोस्ट को वैश्विक पहचान दिलाने का श्रेय बेंजामिन को जाता है।

वाशिंगटन पोस्ट ने एक रपट में कहा है कि बैड्रली वर्षो से अल्जाइमर और डिमेंसिया से पीड़ित थे। उन्होंने पोस्ट का 1965 से 1991 तक संपादित किया था। इस अवधि को अखबार का स्वर्ण युग कहा जाता है।

वाटरगेट स्कैंडल के साथ द वाशिंगटन पोस्ट दुनिया का प्रमुख अखबार बन गया। इसमें कार्ल बर्नस्टीन और बॉब वूडवार्ड जैसे पत्रकारों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

ब्रैडली के निधन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान में कहा, “वह ऐसी खबरें जारी करते थे, जिसकी जरूरत होती थी, ऐसी खबरें जिन्होंने हमारी दुनिया को समझने में हमारी मदद की। ईमानदारी, निष्पक्षता और सूक्ष्म आलोचना ने कइयों को इस पेशे में आने के लिए प्रेरित किया।”

ओबामा ने ब्रैडली को 2013 में प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम पुरस्कार से सम्मानित किया था। अमेरिका सरकार का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

ओबामा ने कहा, “बेंजामिन ब्रैडली के लिए पत्रकारिता एक पेशे से अधिक था- यह हमारे लोकतंत्र के लिए जरूरी एक सार्वजनिक अच्छाई थी।”

ब्रैडली 1965 में पोस्ट के संपादक बने थे। वह 1979 तक पोस्ट की प्रकाशक रहीं कैथरीन ग्राहम के पति फिल ग्राहम द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के बाद संपादक बने थे। इस अखबार की शुरुआत कैथरीन के पिता ने ही किया था।

वाशिंगटन पोस्ट के पूर्व संपादक बेंजामिन ब्रैडली का निधन Reviewed by on . वाशिंगटन, 22 अक्टूबर - द वाशिंगटन पोस्ट के पूर्व संपादक बेंजामिन ब्रैडली का वाशिंगटन में मंगलवार को अपने घर में निधन हो गया है। वह 93 वर्ष के थे। वाशिंगटन पोस्ट वाशिंगटन, 22 अक्टूबर - द वाशिंगटन पोस्ट के पूर्व संपादक बेंजामिन ब्रैडली का वाशिंगटन में मंगलवार को अपने घर में निधन हो गया है। वह 93 वर्ष के थे। वाशिंगटन पोस्ट Rating:
scroll to top