हैदराबाद, 12 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली पांच रनों की रोमांचक जीत का श्रेय सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने अपने गेंदबाजों को दिया है।
इस जीत के बाद सनराइजर्स के 12 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और टीम अंकतालिका में चौथे पायदान पर है।
मैच के बाद वार्नर ने कहा, “जीत का श्रेय गेंदबाजों को देना चाहिए, जिन्होंने शुरुआत में विकेट हासिल किए। हम अभी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और चाहेंगे कि यह क्रम जारी रहे।”
सनराइजर्स की इस जीत में वार्नर ने अहम भूमिका निभाते हुए 81 रनों की पारी खेली और मैच ऑफ द मैच चुने गए।
वार्नर ने किंग्स इलेवन के डेविड मिलर की नाबाद 89 रनों की पारी की भी तारीफ की और कहा, “मिलर ने लाजवाब पारी खेली लेकिन श्रेय हमारे हमारे गेंदबाज मोएसिस हेनरिक्स को जाता है, जिन्होंने चार ओवरों में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।”
सनराइजर्स को और दो लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस से खेलने हैं। प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए उसे इन दोनों मैचों को जीतना होगा।