वाराणसी, 9 जून (आईएएनएस)। लाइट इमीटिंग डायोड (एलईडी) आधारित एक वृहद कार्यक्रम शुरू करते हुए यहां केद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एलईडी से शहर में बिजली की मांग में 45 मेगावाट कमी आएगी और शहर को 68 करोड़ रुपये की बचत होगी।
कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार, राज्य सरकार और सरकारी कंपनी एनर्जी इफीशिएंसी सर्विसिस लिमिटेड (ईईएसएल) दो लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 13 लाख एलईडी बल्ब का वितरण करेगी।
डोमेस्टिक इफीशिएंसी लाइटिंग प्रोग्राम (डीईएलपी) के तहत शुरू किए गए इस कार्यक्रम में वाराणसी में हजारों पारंपरिक स्ट्रीट लाइटों को हटाकर एलईडी लगाए जाएंगे।
गोयल ने सोमवार को इस मौके पर कहा, “एलईडी से वाराणसी में बिजली की मांग 45 मेगावाट कम हो जाएगी और 68 करोड़ रुपये की बचत होगी।”
मंत्री ने कहा कि इस परियोजना में नगर निगम को कोई खर्च नहीं करना होगा।
मंत्री ने कहा कि ईईएसएल अपने खर्च से करीब 36,077 स्ट्रीटलाइटों में एलईडी लगाएगी।