Friday , 22 November 2024

Home » धर्मंपथ » वाराणसी पुलिस जुडी फेसबुक से

वाराणसी पुलिस जुडी फेसबुक से

482253_495878633793119_655873084_nवाराणसी : त्वरित व पारदर्शी व्यवस्था की ओर कदम बढ़ाते हुए वाराणसी पुलिस रविवार देर शाम फेसबुक से जुड़ गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय मिश्र ने इसका सूत्र वाक्य रखा है – वाराणसी पुलिस, हर मोड़ पर आपके साथ। इसकी प्रोफाइल है वाराणसी पुलिस। यह काम पहले सोमवार को होना था मगर एसएसपी ने इसे रविवार को ही मूर्त रूप दे दिया। सुझाव व शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी। सप्ताह के सातों दिन, चौबीसों घंटे ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि कम से कम एक जानकार पुलिसकर्मी इसपर अवश्य मौजूद रहे। इसलिए पड़ी जरूरत : एसएसपी अजय मिश्र बताते हैं कि पुलिस की छवि बदलने और युवाओं की अधिक से अधिक मदद लेकर गड़बडि़यों को ठीक करने के लिए वाराणसी पुलिस का फेसबुक पर आना जरूरी हो गया था। समाज का यह तबका जागरूक तो बहुत है लेकिन थाना या पुलिस से दूर ही रहना चाहता है। इन्हें अब कमियों को दूर करने में अपनी सहभागिता निभाने के लिए फेसबुक की सुविधा प्रदान की गई है। यह करें : जाम, अतिक्रमण, पुलिस वसूली, गुंडई, रंगदारी, अत्याचार, शिकवा शिकायत, कालेज के बाहर शोहदों का जमावड़ा या छेड़खानी आदि कुछ भी गलत होता दिखे, तुरंत वाराणसी पुलिस के फेसबुक पर अपलोड करें। इसपर तुरंत कार्रवाई होगी। मगर यह रखें ध्यान : वाराणसी पुलिस को अपनी या शहर की समस्याओं से संबंधित तस्वीरें, वीडियो या शिकायत करने से पूर्व तकनीकी पक्ष भी समझ लें। एसएसपी अजय मिश्र बताते हैं कि ऐसे स्थान की तस्वीर या वीडियो फुटेज अपलोड न करें जो आपसी दुश्मनी को दर्शाता हो या जानबूझकर किया गया हो। ऐसे विवाद जो न्यायालय में विचाराधीन हों, उनसे संबंधित सामग्री भी फेसबुक पर पोस्ट न करें। ऐसा करने पर साइबर एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है जिसमें तीन साल की सजा से लेकर पांच लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान भी है।

वाराणसी पुलिस जुडी फेसबुक से Reviewed by on . वाराणसी : त्वरित व पारदर्शी व्यवस्था की ओर कदम बढ़ाते हुए वाराणसी पुलिस रविवार देर शाम फेसबुक से जुड़ गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय मिश्र ने इसका सूत्र वाक्य रखा वाराणसी : त्वरित व पारदर्शी व्यवस्था की ओर कदम बढ़ाते हुए वाराणसी पुलिस रविवार देर शाम फेसबुक से जुड़ गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय मिश्र ने इसका सूत्र वाक्य रखा Rating:
scroll to top