वाराणसी– वाराणसी की अदालत ने मंगलवार को एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को उनके पद से हटा दिया. उन्हें काशी ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वेक्षण के लिए नियुक्त किया गया था.समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा अदालत ने वीडियो सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए दो दिन का समय और दे दिया है.
इससे पहले असिस्टेंट एडवोकेट कमिश्नर एडवोकेट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी-सर्वे कार्य से जुड़ी रिपोर्ट अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है, लिहाजा आयोग इसे पेश करने के लिए अदालत से दो-तीन दिन का अतिरिक्त समय मांगेगा.
सिंह ने कहा था, ‘अदालत के आदेश के अनुसार, 14 से 16 मई के बीच सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफी-सर्वे कार्य किया गया. 17 मई को सर्वे से संबंधित रिपोर्ट अदालत में पेश की जानी थी.’