Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भोपाल के अस्पतालों पर पुष्प वर्षा

वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भोपाल के अस्पतालों पर पुष्प वर्षा

May 3, 2020 8:36 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भोपाल के अस्पतालों पर पुष्प वर्षा A+ / A-

भोपाल, 3 मई – कोरोना के खिलाफ जारी अभियान के योद्घाओं का सम्मान और उन्हें प्रोत्साहित करने के मकसद से वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के जरिए अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की। राजधानी का आसमान रविवार को वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टरों की गर्जना से गूंजायमान हो उठा। शहर के अलग-अलग हिस्सों के अस्पतालों पर हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्घाओं का सम्मान किया और साथ ही उनका उत्साह बढ़ाया। वहीं भोपाल के बड़े तालाब पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया।

राजधानी के एम्स और चिरायु अस्पताल की इमारत के उपर पहुंचकर वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा की। अस्पतालों के चिकित्सक और मरीज दोनों ही इस नजारे के गवाह बने।

वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भोपाल के अस्पतालों पर पुष्प वर्षा Reviewed by on . भोपाल, 3 मई - कोरोना के खिलाफ जारी अभियान के योद्घाओं का सम्मान और उन्हें प्रोत्साहित करने के मकसद से वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के जरिए अस्पतालों पर पुष्प वर्षा भोपाल, 3 मई - कोरोना के खिलाफ जारी अभियान के योद्घाओं का सम्मान और उन्हें प्रोत्साहित करने के मकसद से वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के जरिए अस्पतालों पर पुष्प वर्षा Rating: 0
scroll to top