Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » वानूअतु में भीषण चक्रवात, न्यूजीलैंड सहायता लेकर पहुंचा (लीड-1)

वानूअतु में भीषण चक्रवात, न्यूजीलैंड सहायता लेकर पहुंचा (लीड-1)

सुवा, 15 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड एयरफोर्स ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट रविवार को सहायता की खेप लेकर चक्रवात प्रभावित दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित देश वानूअतु पहुंचा। न्यूजीलैंड डिफेंस फोर्स (एनजेडडीएफ) ने यह जानकारी दी।

एनजेडडीएफ के एक बयान के मुताबिक, सी-130 हरक्यूलस विमान प्राथमिक चिकित्सा किट, तिरपाल, पानी के कंटेनर, कटर तथा जेनरेटर लेकर वानूअतु जा रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूजीलैंड सरकार की एजेंसियों तथा न्यूजीलैंड रेड क्रॉस के विशेष कर्मी भी सहायता के लिए रवाना हो गए हैं।

एयर फोर्स अभियान के प्रमुख एयर कॉमोडोर मैक एवॉय ने कहा, “सी-130 हरक्यूलस उन इलाकों में भी जाने में सक्षम है, जहां वाणिज्यिक विमान नहीं पहुंच सकते।”

न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री मर्रे मैककुली ने शनिवार को कहा कि न्यूजीलैंड सरकार चक्रवात प्रभावित देश को प्रारंभ में 735,000 डॉलर की मदद करेगी।

वानूअतु में चक्रवात की वजह से आठ लोग मारे गए हैं। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी।

समाचर एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रीसेंट सोसायटीज के फिजी के प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्ष औरेलिया बाल्पे ने चक्रवात पैम में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

पैम चक्रवात की वजह से हवाओं की रफ्तार 330 किलोमीटर प्रतिघंटा और आंधी की रफ्तार करीब 380 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है।

वानूअतु में भीषण चक्रवात, न्यूजीलैंड सहायता लेकर पहुंचा (लीड-1) Reviewed by on . सुवा, 15 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड एयरफोर्स ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट रविवार को सहायता की खेप लेकर चक्रवात प्रभावित दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित देश वानूअतु सुवा, 15 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड एयरफोर्स ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट रविवार को सहायता की खेप लेकर चक्रवात प्रभावित दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित देश वानूअतु Rating:
scroll to top