(खुसुर-फुसुर)– बुरहानपुर की विधायक को आखिर ऐसा क्या हो गया की वे आधी रात को बुरहानपुर इंदौर मार्ग पर तीन बाईक सवारों का चालन बनने पर कुपित हो गयीं और चक्काजाम कर दिया.पुलिस की कार्यवाही यदि देखी जाय तो कानूनी रूप से गलत नहीं है ,लेकिन विधायक महोदया का यह हंगामेदार कदम सत्ता पर आगामी मंत्रिमंडल विस्तार को देख माना जा रहा है.
सूत्रों ने बताया की अर्चना चिटनीस कई दिनों से मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए दबाव बनाए हुए हैं.इसके लिए वे अपनी आवाज संगठन महामंत्री तक बुलंद कर चुकी हैं.अर्चना चिटनीस अपना सबसे बड़ा रोड़ा प्रदेश अध्यक्ष नंदू भैया को मान रही हैं.इस हेतु उनसे सम्बंधित खुलासों की पोटली वे संगठन महामंत्री को सौंप चुकी है.लेकिन कुछ असर ना होते देख वे हल्ला-बोल पर उतर आयीं हैं.अर्चना चिटनीस के ख़ास समर्थकों द्वारा नंदू भैया के गुट में शामिल होना भी विधायक महोदया को चिंतित कर रहा है.अब वे समर्थक जिनका व्यावसायिक हित सत्ता से जुड़ा हो वे तो जिधर ताकत उधर पलटी मार ही देते हैं.खिसकती जमीन और हितों पर कुठाराघात के परिणामस्वरूप चक्काजाम का लोकतांत्रिक स्वरूप सामने आया वह भी रात में क्योंकि दिन की चिलचिलाती गर्मी में एसी सड़क पर नहीं लगा होता है मित्रों.