जयपुर, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नवंबर में होने वाले रिसर्जेट राजस्थान समिट-2015 के ग्लोबल रोड-शो का शुभारंभ करने के लिए रविवार को जापान पहुंचीं। अपनी सप्ताह भर लंबी इस यात्रा के दौरान वह जापान के वरिष्ठ नेताओं और उद्यमियों से मुलाकात करेंगी और उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगी।
यहां रविवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री के टोक्यो स्थित नरिता हवाईअड्डे पर पहुंचने पर जापान में भारत की राजदूत दीपा गोपालन वाधवा और जापान में भारतीय दूतावास के मिनिस्टर (आर्थिक) अरविन्द सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
बयान में कहा गया है कि राजे के साथ वरिष्ठ अधिकारियों, प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिनिधियों, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेट्रो) के प्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल भी है।
बयान के अनुसार, इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री करीब एक सप्ताह तक विभिन्न व्यापारिक बैठकों और संगोष्ठियों में व्यस्त रहेंगी। निवेश के लिए अनुकूलतम स्थान के रूप में राजस्थान की ब्रांडिंग के लिए वहां कई आयोजन रखे गए हैं।