जयपुर। आम आदमी पार्टी की पॉलिटिक्स और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के नक्शे कदम पर चलते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना सरकारी बंगला छोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा में भी कटौती कर दी है। यूं तो वसुंधरा राजे की पहचान शाही लाइफ स्टाइल वाली शख्सियत के तौर पर रही है, लेकिन अब उन्होंने अपनी सुरक्षा में भी कटौती करने का फैसला लिया है। उन्होंने राज्य के पुलिस प्रमुख से कहा है कि उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों की संख्या आधी कर दी जाए। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। राजे की सुरक्षा से हटाए गए पुलिसकर्मियों को लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जगहों पर तैनात कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के तौर-तरीकों से प्रभावित होने के बाद ही राजस्थान की मुख्यमंत्री ने सरकारी बंगला छोड़ने और सुरक्षा में कटौती करने का फैसला लिया है। मगर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सरकारी बंगला न लेने का फैसला वसुंधरा राजे ने केजरीवाल से पहले ही कर लिया था। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी बंगला लेने के बजाय ड्यूप्लेक्स फ्लैट में शिफ्ट होने का फैसला किया था, लेकिन बाद में विरोध को देखते हुए उन्होंने इस फ्लैट को लेने से भी इनकार कर दिया।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
- » नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट
- » दिल्ली और उत्तर भारत में भीषण गर्मी,फीका पड़ा बारिश का असर
- » Bihar Election: पशुपति पारस ने NDA से तोड़ा नाता
- » महाराष्ट्र: किसान परिवार की चमकी किस्मत , खेत में था चंदन का वृक्ष,कीमत पांच करोड़
- » दिल्ली में अब पुराने वाहन नहीं भरवा पाएंगे पेट्रोल-डीजल
- » भोपाल में पत्रकारों पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घेरकर चाकू मारा
- » MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
- » गुना में VHP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज