Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » वर्ल्ड लीग महिला हॉकी में रितु करेंगी भारतीय टीम का नेतृत्व

वर्ल्ड लीग महिला हॉकी में रितु करेंगी भारतीय टीम का नेतृत्व

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सात मार्च से शुरू हो रहे एफआईएच वर्ल्ड लीग महिला हॉकी राउंड-2 में रितु रानी भारतीय महिला हॉकी टीम का नेतृत्व करेंगी।

एफआईएच का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 15 मार्च तक चलेगा और जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

हिस्सा लेने वाली आठों टीमों में 13वीं विश्व वरीय भारतीय टीम सर्वोच्च रैकिंग वाली टीम है।

हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को 193 मैच खेल चुकी रितु के नेतृत्व में टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। 138 मैचों की अनुभवी दीपिका उप-कप्तान रहेंगी।

भारतीय टीम को पूल-ए में पोलैंड, घाना और थाईलैंड के साथ जगह दी गई है, जबकि मलेशिया, रूस, कजाकिस्तान और सिंगापुर को पूल-बी में शामिल किया गया है।

मेजबान भारत और घाना के बीच सात मार्च को टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा।

एचआई के महासचिव मुश्ताक अहमद ने कहा, “हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है जीतने को लालायित है। हाल ही में स्पेन दौर पर उन्होंने इसे साबित भी किया और जर्मनी जैसी विश्व स्तरीय टीम को 2-1 से हराया।”

उन्होंने कहा, “उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि वे इस टूर्नामेंट में भी जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली हैं और खिताब जीतने वाली हैं। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”

टीम :

गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपू

डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, नमिता टोप्पो, जसप्रीत कौर, सुनीता लाकड़ा।

मिडफील्डर : रितु रानी (कप्तान), सुशीला चानू पुखरामबाम, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, मोनिका।

फॉरवर्ड : रानी, पूनम रानी, अनूपा बारला, सौंदर्या येंदाला, अमनदीप कौर, वंदना कटारिया।

वर्ल्ड लीग महिला हॉकी में रितु करेंगी भारतीय टीम का नेतृत्व Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सात मार्च से शुरू हो रहे एफआईएच वर्ल्ड लीग महिला हॉकी राउंड-2 में रितु रानी नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सात मार्च से शुरू हो रहे एफआईएच वर्ल्ड लीग महिला हॉकी राउंड-2 में रितु रानी Rating:
scroll to top