मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। ‘अक्टूबर’ की अभिनेत्री बनिता संधू अपनी आगामी तमिल फिल्म ‘वर्मा’ की शूटिंग के लिए सेट पर आने के लिए उत्साहित हैं। ‘वर्मा’ तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की तमिल रीमेक है।
मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। ‘अक्टूबर’ की अभिनेत्री बनिता संधू अपनी आगामी तमिल फिल्म ‘वर्मा’ की शूटिंग के लिए सेट पर आने के लिए उत्साहित हैं। ‘वर्मा’ तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की तमिल रीमेक है।
उनका कहना है कि वे सही फिल्म का इंतजार कर रही थीं।
अभिनेता वरुण धवन की मुख्य भूमिका बाली शुजीत सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री बनिता ने ‘वर्मा’ में मुख्य अभिनेत्री के किरदार के लिए कोलकाता की मॉडल मेघना का स्थान लिया है।
बनिता ने पुष्टि की कि वे ‘वर्मा’ में काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, “हां, मैं ‘वर्मा’ कर रही हूं। और इसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। ‘अक्टूबर’ से अब तक बहुत अच्छे प्रस्ताव नहीं आ रहे थे।”
वे एक ऐसी अभिनेत्री की भूमिका निभाने की तैयारी करने के लिए उत्साहित हैं जिससे एक बहुत ज्यादा शराब पीने वाला अभिनेता प्यार करता है।
वे कहती हैं कि शूटिंग शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकतीं।
उन्होंने कहा, “मैं ‘अक्टूबर’ के बाद अभी तक सिर्फ सही फिल्म का इंतजार कर रही थी। यह फिल्म मुझे संपूर्ण लगी। मैं फिल्म के सेट पर वापस जाने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।”