Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » वर्मा ने जेटली से किया श्रीनिवासन का साथ नहीं देने का अनुरोध

वर्मा ने जेटली से किया श्रीनिवासन का साथ नहीं देने का अनुरोध

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने गुरुवार को बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से विवादों के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए गए एन. श्रीनिवासन का साथ नहीं देने का आग्रह किया है।

सर्वोच्च न्यायालय ने 22 जनवरी को अपने फैसले में श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़ा होने से रोक दिया था। न्यायालय ने कहा था कि श्रीनिवासन आईपीएल की अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स या फिर बीसीसीआई कुर्सी में से किसी एक को चुनें।

वर्मा ने एक पत्र लिखकर जेटली से श्रीनिवासन का साथ नहीं देने का आग्रह किया। वर्मा ने अपने पत्र में लिखा है, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि बीसीसीआई से सम्बंधित मुद्दों पर बातचीत के लिए श्रीनिवासन को मिलने का एक भी मौका न दें। यही नहीं, अगर आप जांच के दायरे में आने वाले अधिकारियों और फ्रेंचाइजी मालिकों से भी न मिलें तो बड़ी मेहरबानी होगी।”

श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को 2013 आईपीएल विवाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने सट्टेबाजी का दोषी पाया है।

न्यायालय ने अपने फैसला में कहा था कि जब तक श्रीनिवासन किसी फ्रेंचाइजी के मालिक हैं, तब तक वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकते। यही कहते हुए न्यायालय ने श्रीनिवासन पर चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी।

वर्मा ने जेटली से किया श्रीनिवासन का साथ नहीं देने का अनुरोध Reviewed by on . नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने गुरुवार को बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से व नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने गुरुवार को बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से व Rating:
scroll to top