लंदन, 9 जून (आईएएनएस)। अरबपति उद्यमी रिचर्ड ब्रैंसन की वित्तीय सेवा कंपनी वर्जिन मनी अपने नए क्रेडिट कार्ड पर ब्रिटिश पंक रॉक बैंड सेक्स पिस्टल्स की तस्वीर लगाएगी। ब्रैंसन की कंपनी वर्जिन रेकॉर्ड्स ने 38 साल पहले बैंड के साथ करार किया था। यह जानकारी कंपनी ने मंगलवार को दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बैंड ने 1970 में संगीत की दुनिया में तूफान मचा दिया था। संगीत बैंड की खासियत भड़कीले आचरण और स्थापित मानकों को तोड़ने वाली थी। क्रेडिट कार्ड पर बैंड का नाम और उसके आर्टवर्क उकेरे जाएंगे। कार्ड की बिक्री मंगलवार से शुरू हो रही है।
कार्ड पर ‘नेवर माइंड द बॉलॉक्स’ और ‘एनार्की इन द यूके’ एलबमों के आर्टवर्क छपे होंगे।
वर्जिन मनी के कार्ड कारोबार की निदेशक मिशेल ग्रीन ने कहा, “लंबे समय से ब्रिटेन के सभी बैंक एक ही तरह से काम कर रहे हैं। इन कार्डो को लांच करते समय हमने वर्जिन की विरासत और अलग पहचान कायम रखने के बारे में सोचा।”
उन्होंने कहा, “सेक्स पिस्टल्स ने स्थापित मान्यताओं को झकझोरा और सोच के नए प्रतिमान स्थापित किए। उसी तरह जैसे आज हम ब्रिटिश बैंकिंग को झकझोरने में कर रहे हैं।”
ग्राहकों के नाम, कार्ड नंबर और एक्सपायरी तिथि जैसी सूचनाएं कार्ड पर पीछे की ओर दर्ज होगी।
सेक्स पिस्टल्स के साथ ब्रैंसन का 40 साल पुराना नाता है।
उन्होंने 1977 में सेक्स पिस्टल्स को अपने रिकार्ड लेवल के लिए साइन किया था। तब सेक्स पिस्टल्स ने सिर्फ दो साल पूरे किए थे।
वर्जिन मनी में ब्रैंसन की 35 फीसदी हिस्सेदारी है।
ब्रैंसन ने कहा, “सेक्स पिस्टल्स एक आयकॉनिक बैंड है और वर्जिन के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।”