नई दिल्ली – लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल 2025 पर दिनभर तीखी बहस चली जो गरुवार तड़के वोटिंग के साथ खत्म हुई. वक्फ संशोधन विधेयक पर पक्ष और विपक्ष की जुबानी जंग के बाद आखिरकार केंद्र सरकार लोकसभा में ये बिल पास कराने में सफल रही. वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 288 सांसदों ने वोट किया, जबकि विपक्ष में 232 वोट पड़े. सदन में बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने इस बिल का खुलकर समर्थन किया, अब इसे राज्यसभा में भेजा जाएगा.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान वक्फ बोर्ड पर जमकर हमला बोला और कई ऐसी संपत्तियों का जिक्र किया, जिन्हें वक्फ ने कथित तौर पर गलत तरीके से अपने नाम कर लिया. अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और उन पर वोटबैंक की राजनीति के लिए डर फैलाने का आरोप लगाया.