पटना-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर भारी बवाल मच गया है. पार्टी के दो बड़े नेताओं, मोहम्मद कासिम अंसारी और मोहम्मद अशरफ अंसारी ने इस बिल का समर्थन करने पर नाराजगी जताते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस बिल ने मुस्लिम समुदाय का भरोसा तोड़ दिया है.
मोहम्मद कासिम अंसारी ने नीतीश को लिखे पत्र में कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी के कई साल इस पार्टी को दिए, लेकिन आज मुझे बहुत दुख हो रहा है. हम मुसलमानों को भरोसा था कि आप सेक्युलर विचारधारा के सच्चे झंडाबरदार हैं, लेकिन आपने हमारा भरोसा तोड़ दिया.’ उन्होंने कहा कि वक्फ बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है और ये संविधान के कई बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन करता है. कासिम ने ये भी कहा कि इस बिल से मुसलमानों को अपमानित और ठेस पहुंचाई जा रही है.