मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई की औषधि निर्माता कंपनी ल्युपिन ने सोमवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की जेनरिक औषधि निर्माता कंपनी, फार्मा डायनामिक्स (पीडी) में शेष 40 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया में है।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में एक नियमित सूचना दाखिल कर कहा, “समझौते के मुताबिक ल्युपिन के संस्थापक 31 मार्च, 2015 से पहले अपने पुट विकल्प का उपयोग करेंगे। इस सौदे के पूर्ण होने पर पीडी शर्तो की पूर्णता पर ल्युपिन की संपूर्ण सहायक कंपनी बन जाएगी।”
2008 में ल्युपिन ने दक्षिण अफ्रीकी कंपनी में 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।
कंपनी के बयान के मुताबिक, पीडी दक्षिण अफ्रीका में मूल्य और मात्रा दोनों ही मामले में हृदयवाहिनी दवाओं की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता कंपनी है।
ल्युपिन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीता गुप्ता ने कहा, “हम इस विकासक्रम से काफी खुश हैं। अफ्रीका भावी विकास के एक इंजन के रूप में उभर रहा है।”
ल्युपिन के शेयर सोमवार को बीएसई में 0.77 फीसदी गिरावट के साथ 1863.55 रुपये पर बंद हुए।