मेड्रिड, 24 जनवरी (आईएएनएस)। मौजूदा विश्व कप विजेता जर्मनी की फुटबाल टीम के मैनेजर जोएकिम लोव को अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल इतिहास एवं सांख्यिकी महासंघ (आईएफएफएचएस) ने वर्ष 2014 का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय मैनेजर चुना।
उल्लेखनीय है कि फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने भी पिछले सप्ताह लोव को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना।
लोव ने स्पेन के मैनेजर विसेंट डेल बोस्क को पछाड़कर यह अवार्ड हासिल किया। डेल बोस्क पिछले दो बार (2012, 2013) से लगातार सर्वश्रेष्ठ मैनेजर थे।
लोव को 60 देशों के विशेषज्ञों ने सर्वश्रेष्ठ मैनेजर चुना। लोव को कुल 220 अंक मिले। इस क्रम में फीफा विश्व कप-2014 के फाइनल तक पहुंचने वाली अर्जेटीनी टीम के मैनेजर एलेजांद्रो साबेला 71 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रहे।
पिछली बार के चैम्पियन नीदरलैंड्स के मैनेजर लुइस वान गाल तीसरे, जबकि सभी को चौंकाते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली कोलंबियाई टीम के मैनेजर जेस पेकरमैन चौथे स्थान पर रहे।