तबिलीसी (जॉर्जिया), 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग चैम्पियन चेल्सी ने जॉर्जिया के अंतर्राष्ट्रीय गोलकीपर गियोर्गी लोरिया के साथ करार की इच्छा जाहिर की है।
जॉर्जिया की राष्ट्रीय टीम के कोच काजा जादाज ने इस बात की पुष्टि की।
लोरिया ने हाल ही में रूसी क्लब किर्लिया सोवेतोव के साथ एक साल का करार किया है।
इससे पहले लोरिया ग्रीस के क्लब ओलम्पियाकोस के लिए खेल रहे थे। लोरिया ने जॉर्जिया के लिए 33 मैच खेले हैं।