मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक करण जौहर इस बात से निराश हैं कि स्वतंत्र और गंभीर सिनेमा बनाने वाले फिल्मकार उनके साथ करार करने में दिलचस्पी नहीं लेते।
उन्होंने कहा, “लोगों को लगता है कि गंभीर और दिमाग लगाने वाली फिल्में बनाना मेरे वश की बात नहीं है।”
सप्ताह की शुरुआत में 17वें मुंबई फिल्म फेस्टीवल की घोषणा के दौरान 43 वर्षीय फिल्म निर्माता करण ने कहा कि वह हर प्रकार के सिनेमा को सहयोग देने के लिए तैयार हैं, लेकिन स्वतंत्र फिल्मकार उनके पास आते ही नहीं हैं।
करण ने कहा, “मैं हर तरह की फिल्मों की मदद के लिए तैयार हूं, लेकिन दुर्भाग्य से उनमें से कुछ लोग मेरे पास आते ही नहीं हैं।”
करण ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के तहत कई बहुप्रशंसित और स्वतंत्र फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें इरफान खान, निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत ‘द लंचबॉक्स’ भी शामिल है।
करण ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह बहुत बड़े सिनेप्रेमी हैं। उन्होंने कहा था, “कम ही लोगों को पता है कि मैं बहुत बड़ा सिनेप्रेमी हूं। मेरी कोई अलग जिंदगी नहीं है, रिश्ता नहीं है, पत्नी नहीं, बाल-बच्चे नहीं हैं। मैंने अपनी फिल्म कंपनी से शादी की है, मैंने सिनेमा से शादी की है।”