नई दिल्ली- बजट सत्र के दूसरे फेज का आज 11वां दिन है, इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा में मुझे बोलने नहीं दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह जब बोलने के लिए खड़े हुए तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सदन स्थगित कर चले गए।
संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं जब भी लोकसभा में अपनी बात रखने के लिए खड़ा होता हूं, तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता। मैं नहीं जानता कि सदन किस प्रकार चल रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है। मैंने उनसे अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें लेकिन वह (स्पीकर) भाग गए। सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है। स्पीकर चले गए और उन्होंने मुझे बोलने नहीं दिया।’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘एक कन्वेंशन है कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने दिया जाता है। मैं जब भी खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता। मेरे बारे में कुछ निराधार बातें कहीं, उन्होंने (स्पीकर) सदन को स्थगित कर दिया, इसकी कोई जरूरत नहीं थी। मैं नहीं जानता कि सदन किस प्रकार चल रहा है। यहां हम जो कहना चाहते हैं, हमें कहने नहीं दिया जाता है। मैंने कुछ नहीं किया है, मैं बिल्कुल शांति से बैठा था। मैं एक शब्द नहीं बोला। पिछले 7-8 दिन से बोलने नहीं दिया गया।’