नई दिल्ली – लोकसभा में महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर चर्चा के दौरान TMC सांसद काकोली घोष (Kakoli Ghosh) ने पहले एक कच्चा बैगन दिखाया और फिर उसे दांत से काटकर दो फाड़ कर दिया. काकोली घोष (Kakoli Ghosh Video) ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों को यह आदत डलवाना चाहती है कि वे चीजों को पकाकर नहीं, बल्कि कच्चा ही खाएं. सदन में नियम 193 के तहत महंगाई पर हुई चर्चा में भाग लेने के दौरान काकोली एक बैगन लेकर पहुंची थीं. उन्होंने कहा, ‘ईंधन के दाम में आग लगी हुई है. कभी-कभी लगता है कि क्या यह सरकार हमें कच्चा खाने की आदत डलवाना चाहती है?’
इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने बैगन को दांत से काटा और कहा, ‘मैं कहती हूं, यह सब्जी मैं कच्चा खा जाती हूं, क्योंकि ईंधन नहीं मिलता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ महीनों में LPG सिलेंडर के दाम चार बार बढ़े हैं.’ उन्होंने कहा, ‘सरकार लोगों को कच्चा खाने की आदत डलवाना बंद करे. LPG की कीमत कम करे.