नई दिल्ली – वक्फ (संशोधन) विधेयक 2 अप्रैल को प्रश्नकाल के तुरंत बाद लोकसभा में पेश किया जाएगा. इसके बाद आठ घंटे तक व्यापक और विस्तृत चर्चा होगी. विपक्ष के विरोध और पीसी की सिफारिशों के बाद आज सरकार इसे नए सिरे से लोकसभा में पेश करेगी. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का उद्देश्य वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है, ताकि वक्फ संपत्तियों के विनियमन और प्रबंधन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान किया जा सके. संशोधन विधेयक का उद्देश्य भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना है.
8 अगस्त, 2024 को दो विधेयक, वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024, लोकसभा में वक्फ बोर्ड के काम को सुव्यवस्थित करने और वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पेश किए गए थे. तब इसे जेपीसी के पास भेज दिया गया था.