नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए और इस बात पर जोर देते हुए कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव की लड़ाई में प्यार फैला रही है, रविवार को कहा कि इस लड़ाई में ‘प्यार की जीत होगी।’
नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए और इस बात पर जोर देते हुए कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव की लड़ाई में प्यार फैला रही है, रविवार को कहा कि इस लड़ाई में ‘प्यार की जीत होगी।’
राहुल ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में मतदान करने के बाद मीडिया को बताया कि इस चुनाव में तीन-चार मुख्य मुद्दों में बेरोजगारी, कृषि संकट, खराब अर्थव्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे शामिल हैं।
राहुल ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि इस चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा, “इसका फैसला जनता करेगी।”