नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में मंगलवार को आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने का मुद्दा उठा, जिस पर खूब हंगामा हुआ। भारी शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई और इसे 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
लोकसभा में आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग प्रश्नकाल के दौरान तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों ने उठाई। वे इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे।
इस पर सदन की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह प्रासंगिक नियमों के अनुरूप और पूर्व नोटिस मिलने पर ही सदन में चर्चा की देंगी।
तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि अध्यक्ष को सदन में एक संक्षिप्त बहस की अनुमति देनी चाहिए, क्योंकि यह विषय राज्य के अधिकार और संविधान की संघीय संरचना के लिए प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा, “मैंने तेदेपा के सदस्यों से बात की है। हम और बीजद के सदस्य भी बहस में भाग ले सकते हैं।”
हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।