नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित करने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि सरकार उन पर दबाव डाल रही है।
उल्लेखनीय है कि महाजन ने लोकसभा के नियमों का उल्लंघन करने के कारण कांग्रेस सांसदों को निलंबित किया।
समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ से खड़गे ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा सरकार को पहले अपने इतिहास में झांकना चाहिए। महाजन से भी मैं चाहूंगा कि वह भी इतिहास पर गौर करें। वह भी संसद सदस्य रह चुकी हैं।”
खड़गे ने कहा, “उस समय भी सांसद नारे लिखी तख्तियां लाते थे और नारे लगाते थे और वह सबकुछ करते थे, जो अब हो रहा है।”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि लोकसभा अध्यक्ष ने सरकार से पड़ रहे दबाव में आकर कांग्रेस सदस्यों को निलंबित किया।
उन्होंने सरकार पर विपक्ष को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा, “माकपा, भाकपा, तृणमूल, राकांपा, राजद, जद (यू) सभी दल हमारे साथ हैं।”