इस्लामाबाद, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र उनके देश का भविष्य है और लोकतंत्र में उनका दृढ़ विश्वास है।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, शरीफ ने लाहौर में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान कहा कि पाकिस्तान एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिए अस्तित्व में आया है।
शरीफ ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विशाल भागीदारी इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का संविधान और कानून में भरोसा है।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुपालन के अलावा प्रगति और विकास का कोई दूसरा रास्ता नहीं है।