नई दिल्ली -एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए माकन ने कहा कि कांग्रेस और यूथ कांग्रेस दोनों के खाते फ्रीज़ कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में यह लोकतंत्र ही है, जो भारत में ‘फ्रीज़’ हो गया है.
माकन ने इस रोक के समय की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘भारत में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है. परसों (14 फरवरी) हमें पता चला कि हम जो चेक जारी कर रहे हैं, उनका बैंकों द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. जब हमने इस पर गौर किया तो हमें बताया गया कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सभी खाते फ्रीज़ कर दिए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकाउंट लॉक कर दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज़ नहीं किए गए हैं, बल्कि लोकतंत्र फ्रीज़ किया गया है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘चुनाव की घोषणा से दो सप्ताह पहले मुख्य विपक्षी दलों के खाते फ्रीज़ करके सरकार क्या साबित करना चाहती है? सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, यहां तक कि यूथ कांग्रेस के खाते भी कल (गुरुवार – 15 फरवरी) शाम फ्रीज़ कर दिए गए हैं.’