सिडनी, 28 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नैथन लॉयन ने बुधवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले से ही विश्व कप टीम में खुद को शामिल न करने के बारे में जानते थे।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ ने लॉयन के हवाले से कहा, “वास्तव में मुझे टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही यह जानकारी दे दी गई थी। इसलिए मुझे उसकी चिंता करने की जरूरत ही नहीं थी।”
लॉयन ने एकदिवसीय क्रिकेट में सिर्फ चार गेंदबाज सर्किल से बाहर रहने पर स्पिन गेंदबाजों को होने वाली परेशानी के बारे में कहा, “मेरा निजी तौर पर ऐसा मानना नहीं है। अगर आप अपनी पूरी प्रतिभा के साथ अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने क्षेत्ररक्षक सर्किल से बाहर हैं।”
लॉयन ने आस्ट्रेलिया के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ और संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि उन्हें अबु धाबी में खेले गए तीसरे एकदिवसीय में शामिल नहीं किया गया और उसके बाद टीम से ही हटा दिया गया।