किंग्सटन (जमैका), 13 जून (आईएएनएस)। नेथन लॉयन आस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले सबसे सफल ऑफ स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
किंग्सटन (जमैका), 13 जून (आईएएनएस)। नेथन लॉयन आस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले सबसे सफल ऑफ स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
लॉयन ने जमैका में वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रेग ब्राथवेट का विकेट हासिल करते ही हग ट्रम्बल को पीछे छोड़ा। ट्रम्बल ने आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में 141 विकेट लिए थे।
लॉयन ने अपने करियर के 41वें टेस्ट में खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया है। अहम बात यह है कि ट्रम्बल ने 111 साल पहले यह रिकार्ड स्थापित किया था।
लॉयन ने कहा कि रिकार्ड और व्यक्तिगत उपलब्धियां उनके लिए मायने नहीं रखतीं। वह अपने देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं।
बकौल लॉयन, “मैं व्यक्तिगत रिकार्ड के बारे में नहीं सोचता। मैं चाहता हूं कि मैं अपने करियर के अंत में जब परिवार को साथ बैठूं तो इस बात की चर्चा हो कि मैंने अपनी टीम को कितने मैच जिताए हैं। मैं अपनी टीम के लिए मैच जीतने को लेकर चिंतित रहता हूं। यही मेरे लिए सबसे अहम है।”