मेलबर्न, 11 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा हाल में मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा प्रतिद्वंद्वी टीम पर अत्यधिक छींटाकशी करने और वाकयुद्ध पर कड़ी कार्रवाई करने किए जाने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद आस्ट्रेलिया के क्रिकेट कोच डारेन लेहमन ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को अपनी शैली में खेलने से नहीं रोकेंगे।
आईसीसी ने हाल ही में कहा था कि विश्व कप 2015 के दौरान उन खिलाड़ियों पर उसकी विशेष नजर होगी जो लगातार चेतावनी के बावजूद मैदान पर छींटाकशी आदि में लगे रहते हैं।
गौरतलब है कि इन खिलाड़ियों में एक चर्चित नाम आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर का भी है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार लेहमन ने कहा, “हम अपने खिलाड़ियों को अपनी शैली में खेलना जारी रखने के लिए कहेंगे।”
लेहमन के अनुसार, खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे लेकिन यह ध्यान भी रहेगा वह कोई सीमा पार नहीं करें।
लेहमन पहले भी कह चुके है कि अगर कोई खिलाड़ी अपनी सीमा पार करता है तो इससे निपटने का काम अधिकारियों का है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही न्यूजीलैंड के अंपायर बिली बॉडेन ने भी कहा था अगर थोड़ी बहुत छींटाकशी होती है तो यह बुरा नहीं है लेकिन खेल, प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों और अंपायरों का सम्मान किया जाना चाहिए।