नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। रिटायर्ड लेफ्टिनेट जनरल डी.एस. हुड्डा ने रविवार को कहा कि वह पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे पर भारतीय जनता पार्टी की नेता साधवी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा की गई टिप्पणी से काफी आहत हुए हैं।
हुड्डा ने यह बयान कांग्रेस द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दिया। यह संवाददाता सम्मेलन पार्टी की राष्ट्रीय सुरक्षा योजना जारी करने के लिए आयोजित किया गया था। इसे हुड्डा ने ही तैयार किया है।
उन्होंने कहा, “जब एक शहीद के बारे में इस तरह की बातें कही जाती हैं तब बहुत दुख होता है। फिर चाहे वह सेना का जवान हो या पुलिस का।” उरी हमले के बाद सितंबर में पाकिस्तान में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के समय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर रहे हुड्डा ने कहा कि ऐसी बातें अच्छी नहीं लगतीं।
प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान में कहा था कि करकरे उनके शाप के कारण आतंकवादी हमले में मारा गया। प्रज्ञा ने कहा था, “मैंने उससे कहा था कि तेरा सर्वनाश हो जाएगा और उसके दो महीने बाद ही वह मारा गया।”
हालांकि, भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी।