लॉस एंजेलिस, 21 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अमेरिकी गायक लेनी क्रेविट्ज से मुलाकात की और उन्होंने बताया कि उन्हें संगीत, फिल्में और भारत के जादू के बारे में बातें करके अच्छा लगा।
अनुपम ने क्रेविट्ज के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और अपनी मुलाकात को ‘अद्भुत’ बताया।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “लेनी क्रेविट्ज से मुलाकात अद्भुत रही। उनसे संगीत, फिल्मों और भारत के जादू के बारे में बात करके अच्छा लगा। उन्हें अपने देश में आने और बेहतरीन संगीत, अच्छी बातचीत का आनंद लेने के लिए न्योता भी दिया।”
क्रेविट्ज को ‘फ्लाइ अवे’, ‘आई बिलोंग टू यू’, ‘अमेरिकन वूमेन’ और ‘स्टीनेस ऑफ हार्ट’ जैसे गीतों के लिए जाना जाता है।
अभिनेता इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं, जहां वह आगामी अमेरिकन ड्रामा सीरीज ‘न्यू एम्र्स्टडन’ की शूटिंग कर रहे हैं।
बॉलीवुड की बात करें तो अनुपम 21 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में दिखाई देंगे।