पणजी, 20 अगस्त (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और अपराध जांच शाखा के अधिकारियों ने गुरुवार को लुई बर्जर रिश्वत मामले में आरोपी गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और उनके कई करीबी रिश्तेदारों के स्वामित्व वाली कुछ संपत्तियों पर छापेमारी की।
छापेमारी गुरुवार सुबह राजधानी पणजी से करीब 35 किलोमीटर दूर मडगांव स्थित कामत के आवास एवं शहर में स्थित उनके कार्यालय परिसर और पणजी में रहने वाले उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों के घर व कारोबारी ठिकानों से शुरू हुई।
कुछ समय पहले खुलासा हुआ कि रिश्वत की रकम हवाला के माध्यम से आई थी, जिसके बाद दो सप्ताह पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने लुई बर्जर रिश्वत मामले में धन की हेराफेरी रोकथाम अधिनयम के तहत एंफोर्समेंट केस इनफॉर्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज कराई।
अपराध शाखा ने इस मामले में एक कथित हवाला डीलर रायचंद सोनी को भी गिरफ्तार किया है।