कुआलालंपुर, 10 मार्च (आईएएनएस)। दो बार ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके ली चोंग वेई के खिलाफ डोपिंग संबंधित मामले की सुनवाई अगले महीने विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की एक समिति द्वारा की जाएगी। मलेशिया बैडमिंटन संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी यह जानकारी मंगलवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मलेशिया बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद नोरजा जकारिया ने बताया कि बीडब्ल्यूएफ की तीन लोगों की एक समिति इस मामले की सुनवाई 11 अप्रैल को करेगी।
नोरजा ने कहा कि बीडब्ल्यूएफ की यह समिति अगर चाहे तो पूर्व शीर्ष खिलाड़ी 32 वर्षीय ली चोंग के बारे में कोई फैसला उसी दिन ले सकती है।
पिछले साल अगस्त में कोपेनहेगन में विश्व चैम्पियनशिप के दौरान ली चोंग के लिए गए नमूने में प्रतिबंधित दवा डेक्सामिथासोन पाया गया था। इसके बाद से वह दो साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं।