सिंगापुर, 25 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर के संस्थापक और प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू का ताबूत बुधवार को इस्ताना स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास श्री तेमासेक से संसद भवन में स्थनांतरित कर दिया गया। यह अंतिम दर्शन के लिए शनिवार तक संसद भवन में रहेगा।
ली का सोमवार को सिंगापुर जनरल अस्पताल में निधन हो गया था। वह 91 वर्ष के थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्ताना प्लाजा में सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी टैन केंग याम और अवकाश प्राप्त वरिष्ठ मंत्री गो चोक टोंग के साथ-साथ राष्ट्रपति कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के 90 कर्मचारी भी ली को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय झंडे से लिपटा ली का ताबूत इस्ताना के रास्तों से होते हुए संसद भवन पहुंचा। ली के बड़े बेटे प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग और बहू हो चिंग ने ताबूत के पैदल जुलूस का नेतृत्व किया।
इस्ताना से संसद भवन तक के रास्ते में हजारों लोगों ने देश के पहले प्रधानमंत्री को अंतिम श्रद्धांजलि दी।