बार्सिलोना, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। बार्सिलोना के गोलकीपर मार्क आंद्रे टेर स्टेगेन ने कहा है कि वह क्लब में अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। ऐसी अटकलें हैं कि वह इंग्लिश फुटबाल क्लब लीवरपूल में जा सकते हैं।
डेली मेल अखबार के मुताबिक, स्टेगेन ने बुधवार को कहा कि उनका भविष्य बार्सिलोना के कोच लुइस एनरिक के हाथों में है क्योंकि लीवरपूल के साथ उनेक जुड़ने की संभावना बढ़ रही हैं।
स्टेगेन ने कहा, “मुझे नहीं पता कि कोच एनरिके क्या सोचते हैं। यह आपको उनसे पूछना चाहिए। मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम चैम्पियंस लीग के अगले दौर में पहुंचेंगे और लीग में अपना अगला मैच जीतेंगे।”