लीवपूल, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब लीवरपूल के नव नियुक्त प्रबंधक जर्गेन क्लॉप ने क्लब के प्रशंसकों से आगामी सत्रों में शानदार प्रदर्शन का वादा किया।
क्लॉप ने लीवरपूल के साथ तीन वर्ष का करार किया है।
बोरूशिया डॉर्टमंड के पूर्व कोच क्लॉप को ब्रेंडन रोजर्स की जगह कोच नियुक्त किया गया।
क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लॉप्प ने कहा, “जीतना जरूरी है, लेकिन कैसे जीतें और कैसे खेलें यह भी महत्वपूर्ण है। मैं खेल की उस नीति में विश्वास रखता हूं, जो बेहद भावनात्मक, तेज और मजबूत हैं।”
उन्होंने कहा, “मेरी टीम को पूरे जोश के साथ खेलना होगा और हर बार अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करना होगा। खेल की एक नीति का होना जरूरी है, क्योंकि यह आपकी मानसिकता को प्रतिबिंबित करती है और आपको सही दिशा दिखाती है। जोश और जीवट के साथ योजना भी आवश्यक है।”
साथ ही उन्होने कहा, “मैं लीवरपूल का आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मुझमें विश्वास व्यक्त किया और यह अवसर दिया। हम दोनों का कार्य और लक्ष्य एक ही है।”