Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 लीला प्रभु श्रीराम के सजीव चित्रण ने लोगों का मनमोहा-हजारों की भीड में रावण के 40 फुट पुतले का हुआ दहन | dharmpath.com

Monday , 21 April 2025

Home » धर्मंपथ » लीला प्रभु श्रीराम के सजीव चित्रण ने लोगों का मनमोहा-हजारों की भीड में रावण के 40 फुट पुतले का हुआ दहन

लीला प्रभु श्रीराम के सजीव चित्रण ने लोगों का मनमोहा-हजारों की भीड में रावण के 40 फुट पुतले का हुआ दहन

imagesदमोह/जय-जय श्रीराम के जयकारों से जहां नगर की गलियां गूंजी तो वहीं विशाल प्रांगण मंे हजारों दर्शक जयकारों को लगाते रहे। रंगीन आतिशबाजी के साथ ही मंच पर प्रस्तुत लीला प्रभु श्रीराम की के सजीव चित्रण ने उपस्थित हजारों जन समूह का मनमोह लिया। जी हां एैसा ही नजारा रहा स्थानीय पुलिस परेड तहसील ग्राउंड का जहां प्रतिबर्ष की भांति श्रीवैष्णव परिवार द्वारा श्रीराम जी सेवा समीति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले सेंतीसवें रावण दहन के भव्य समारोह में इस बर्ष भी अपनी बेजोड प्रस्तुति से श्रृद्धालुओं को पूरे समय बांध के रखा।
लीला प्रभु श्रीराम की-
विशाल प्रांगण के भव्य मंच पर जैसे ही लीला प्रभुश्रीराम की प्रारंभ होने की घोषणा हुई और श्रीराम का जन्म हुआ दर्शकों ने जोरदार जयकारे लगाते हुये परिसर को गुंजायमान करना प्रारंभ कर दिया। वहीं लंका में प्रवेश में करने जैसे ही पवनपुत्र ने जैसे ही प्रवेश किया कि दर्शकों ने अपने स्थान से खडे होकर जय-जय श्रीराम के जयकारे लगाना प्रारंभ कर दिया। अशोक वाटिका को उजाडे के साथ ही फलों को खाना और फेेंकना के चित्रण को जमकर सराहा गया। इसी क्रम में जैसे ही राक्षसों ने हनुमान की पुंछ में सजीव रूप में आग लगाई तथा हनुमान में दौडना प्रारंभ किया कि दर्शकों ने जमकर जयकारों के साथ ही तालियों की गडगडाहट से प्रांगण को गुंजायमान कर दिया। प्रभु श्रीराम,लक्ष्मन के दशानन,कुंभकरण,मेद्यनाथ सहित सभी पात्रों ने जमकर वाहवाही लुटी। ज्ञात हो कि प्रभुश्रीराम की मां पत्रकार हंसा वैष्णव,श्रीराम-पं.रजत दास वैष्णव,लक्ष्मन-पं.कुणालदास वैष्णव,सीता-कौशकी राजपूत,हनुमान-पत्रकार एवं रंगकर्मी पं.डा.एल.एन.वैष्णव,रावण-सुधीर सेन,कुंभकरण मनीष खरे,मेद्यनाथ चंचल पाटकार,विश्वामित्र-पं महेश पंाडे,बधाई दल-नवोदित निगम के निर्देशन में रागिनी एवं साथी तथा पिंकी,वंदना,योगेश रैकवार,शिवम गुप्ता,सौरभ असाटी,धर्मपाल असाटी,अंचल श्रीवास्तव,अभिषेक,बृजेश,रोशन माली,हर्षसेन,अभिमन्यु,छोटू,ओम सहित लगभग पचास कलाकारों ने अपनी कला के जौहर से सबका मन मोह लिया। ज्ञात हो कि उक्त लीला प्रभुश्रीराम का रूपसज्जा एवं निर्देशन रंगकर्मी एवं पत्रकार डा.वैष्णव ने किया है।
नगर में भी जयकारंे गूंजे-
उक्त भव्य समारोह के पूर्व पिछले कई दशकों की परंपरा के अनुसार श्रीराम,लक्ष्मण एवं पवन पुत्र के सजीव स्वरूपों का पूजनार्चन मोरगंज स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में किया गया। जहां रघुवीर गुप्ता,सुनील राय उक्त परंपरा का निर्वाहन किया। भव्य रथ पर आरूण होकर स्वरूप ढोल नगाडों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकले जहां नागरिकों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुये पूजनार्चन किया। इस दौरान सम्पूर्ण गलियां जय जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान होती रही।
यह रहे उपस्थित-
स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया,सांसद प्रहलाद पटैल,पूर्व विधायक आनंद श्रीवास्तव,जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीके श्रीवास्तव,एडीजे तारकेश्वर सिंह,लोकनिर्माण के ईई अनिल सिंह,नपा अध्यक्ष मनुमिश्रा,एडीएम अनिल शुक्ला,एसडीएम मनोज कुमार ठाकुर प्रमुख रूप से मंचासीन रहे जिन्होने श्रीराम के स्वरूपों का पूजनार्चन किया।
इनका हुआ सम्मान-
कर्मणा सम्मान पीएचई के ईई एसएल अहिरवार,गौ संवर्धन के लिये मनीष नायक,आध्यात्मिक के लिये राजकुमार नामदेव,आयकर के लिये लोगों को प्रेरित करने के लिये सुरेश लालवानी,समाज सेवा के लिये शिव प्रसाद ताम्रकार,धार्मिक कार्य के लिये विक्रान्त गुप्ता,रावण के पुतले के निर्माता यासीन खान को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम जी सेवा समीति के संस्थापक सदस्य स्व.अजीत श्रीवास्तव,श्री गुप्ता एवं तुला साहू का पावन स्मरण किया गया। मंच का सपल संचालन अमर सिह राजपूत,अनुनय श्रीवास्तव ने किया। उक्त समारोह में श्रीराम जी सेवा समीति के समस्त सदस्यों के साथ हजारों दर्शकों की उपस्थिति रही।

(डॉ.लक्ष्मीनारायण वैष्णव)

लीला प्रभु श्रीराम के सजीव चित्रण ने लोगों का मनमोहा-हजारों की भीड में रावण के 40 फुट पुतले का हुआ दहन Reviewed by on . दमोह/जय-जय श्रीराम के जयकारों से जहां नगर की गलियां गूंजी तो वहीं विशाल प्रांगण मंे हजारों दर्शक जयकारों को लगाते रहे। रंगीन आतिशबाजी के साथ ही मंच पर प्रस्तुत दमोह/जय-जय श्रीराम के जयकारों से जहां नगर की गलियां गूंजी तो वहीं विशाल प्रांगण मंे हजारों दर्शक जयकारों को लगाते रहे। रंगीन आतिशबाजी के साथ ही मंच पर प्रस्तुत Rating:
scroll to top