बेंगाजी, 25 मार्च (आईएएनएस)। लीबिया के बेंगाजी शहर में सेना की एक जांच चौकी पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें सात लीबियाई सैनिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के विशेष बलों के पर्यवेक्षण अधिकारी फदल अल-हासी ने मंगलवार हताहतों के बारे में पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हत्मघाती हमलावर ने हमले में बख्तरबंद कार का प्रयोग किया था।
इस बीच, लीबियाई सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमला बेंगाजी हवाई अड्डे की ओर जानेवाली सड़क पर स्थित अल्लैथी इलाके में हुआ।
लीबिया इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े कुछ ट्विटर खातों पर हमले के बारे में लिखा है, “एक खलीफा सैनिक (खिलाफत की सेना के जवान) ने सेना की चौकी पर हमला किया था।”
वर्ष 2011 में विरोध प्रदर्शनों के बाद लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मार गद्दाफी के अपदस्थ होने के बाद से लीबिया में हिंसा बढ़ी है।