लंदन, 24 मार्च (आईएएनएस)। लीबिया में सुरक्षा की खराब होती स्थिति से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपनी गतिविधि तेज कर दी है और देश से गैरकानूनी आव्रजन से यूरोप में आईएस को हमले करने में मदद पहुंचा सकता है। ब्रिटेन के सांसदों ने चेतावनी दी है।
ब्रिटिश हाउस ऑफ कामंस की विदेश मामलों की समिति ने मंगलवार को कहा कि लीबिया में पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी को 2011 में सत्ता से उखाड़ फेंकने के बाद देश ढह गया और वहां पैदा हुई स्थिति ब्रिटेन के लिए खतरा बन चुका है।
समिति ने कहा, “यह तथ्य है कि (आईएस) ने लीबिया में उथल-पुथल की स्थिति का लाभ लिया और वहां उसका पैर जमाना लीबिया से बाहर पैर पसारने के खतरे को देखते हुए सुरक्षा खतरा पैदा हो गया है और यह सहयोग मुहैया कराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को प्रेरित करता है।”
समिति ने कहा, “लीबिया से होकर गैरकानूनी आव्रजन निस्संदेह एक बड़ी चिंता है और इस तरीके का इस्तेमाल कर यूरोप आकर हमला करने का खतरा को देखते हुए यह छोटी सी चिंता नहीं है।”
अंतर्राष्ट्रीय विकास समिति ने दूसरी तरफ यह भी कहा कि विकासशील देशों में युवकों में बेरोजगारी का बढ़ता जाने से असंतोष हो सकता है जिसका लाभ कट्टरपंथ के उदय में मिल सकती है।
ब्रिटिश विदेश समिति ने कहा कि समान सोच वाले देशों और संयुक्त राष्ट्र से ‘एक ऐसा स्थायी राजनीतिक समाधान देने के लिए जिससे लीबिया में हिंसा का खात्मा हो सके’ वह काम कर रही है।