त्रिपोली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। लीबिया के बेनघाजी शहर में शुक्रवार को हुए एक आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
त्रिपोली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। लीबिया के बेनघाजी शहर में शुक्रवार को हुए एक आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, सेना की छावनी के पास पहुंचते ही विस्फोटकों से भरे वाहन में विस्फोट हो गया। इसमें आत्मघाती हमलावर सहित एक पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, अभी तक किसी व्यक्ति या समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अधिकारियों के मुताबिक इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।