लंदन, 29 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच मैनुएल पेलेग्रीनि का मानना है कि लीग कप की जीत टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।
लंदन, 29 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच मैनुएल पेलेग्रीनि का मानना है कि लीग कप की जीत टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।
सिटी ने लिवरपूल को रविवार को वेंम्बले स्टेडियम में हुए मैच में हराकर लीग कप पर कब्जा जमाया है। मैच 1-1 से बराबर रहा था लेकिन फिर सिटी ने पेनल्टी शूट आउट में लिवरपूल को हराया था।
सिटी का प्रदर्शन ईपीएल में अच्छा नहीं रहा है। वह अंकतालिका में 47 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। पेलेग्रीनि इस सत्र के बाद सिटी को अलविदा कह देंगे। उनका स्थान जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के कोच पेप गुआर्डिओला लेंगे
फाइनल में जीत के बाद पेलेग्रीनि ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं खुश इसलिए नहीं हूं कि यह मेरा आखिरी सत्र है बल्कि इसलिए खुश हूं क्योंकि टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और लीवरपूल को हराया। मैं विली काबेलेरो के लिए खुश हूं क्योंकि मेरा मानना है कि वह इस पल का हकदार है। मैं फरवरी में खिताब जीत कर खुश हूं। यह टीम में विश्वास बनाए रखने के लिए जरूरी है। मैं जोए हर्ट के लिए खुश हूं जिसने बताया है कि वह सिर्फ एक अच्छा गोलकीपर नहीं है बल्कि एक शानदार इंसान भी हैं। उसने हमेशा ही विली की मदद की है। मैं व्यक्तिगत रूप से इसलिए खुश हूं कि मैंने अपने शब्दों को हारने नहीं दिया।”