Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » लिवरपूल दिग्गज पीटर थॉमसन का निधन

लिवरपूल दिग्गज पीटर थॉमसन का निधन

लिवरपूल, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के शीर्ष क्लबों में से एक लिरवपूल के दिग्गज खिलाड़ी पीटर थॉमसन का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

बीबीसी के अनुसार, एक फारवर्ड के रूप में खेलने वाले थॉमसन अपने सफल करियर में लिरवपूल के अलावा, प्रेस्टन और बॉल्टन जैसे क्लबों के लिए भी खेले।

थॉमसन ने लिवरपूल के लिए दमदार प्रदर्शन किया और 1963 से 1973 के बीच क्लब के लिए 416 मैचों में 54 गोल दागे। उन्होंने कोच बिल शेंकली के मार्गदर्शन में दो बार शीर्ष स्तरीय लीग का खिताब अपने नाम किया।

इसके अलावा, उन्होंने लिवरपूल को 1965 में पहली बार प्रतिष्ठित एफए कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।

वह सर एल्फ रैमसे के मार्गदर्शन में इंग्लैंड के लिए कुल 16 मैच खेले। लिवरपूल में 10 साल बिताने के बाद वह 1973 में बॉल्टन से जुड़े और 1978 में फुटबाल से संन्यास ले लिया।

लिवरपूल दिग्गज पीटर थॉमसन का निधन Reviewed by on . लिवरपूल, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के शीर्ष क्लबों में से एक लिरवपूल के दिग्गज खिलाड़ी पीटर थॉमसन का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बीबीसी के अनुसार, एक लिवरपूल, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के शीर्ष क्लबों में से एक लिरवपूल के दिग्गज खिलाड़ी पीटर थॉमसन का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बीबीसी के अनुसार, एक Rating:
scroll to top