लिवरपूल, 12 जुलाई (आईएएनएस)। यूरोपीय चैम्पियंस लीग विजेता लिवरपूल के मुख्य कोच जुर्गन क्लॉप ने कहा कि वे इस ट्रांसफर विंडो में अधिक खर्च नहीं करेंगे।
पिछले सीजन में इंग्लिश क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियंस लीग का खिताब जीता था, लेकिन अन्य टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन उतना बेहतरीन नहीं रहा था। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के लिए हुए करीबी मुकाबले में उसे मैनचेस्टर सिटी से मात खानी पड़ी।
‘ईएसपीएन’ ने क्लॉप के हवाले से बताया, “विंडो मार्केट खुला हुआ है। हम देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं, लेकिन मैं नहीं समझता कि यह अबतक का सबसे बड़ा ट्रांसफर विंडो होगा। रियान बेवेस्टर और एलेक्स-ओक्सेड चेम्बरलिन बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले सीजन में वे हमारे लिए नहीं खेले।”
क्लॉप ने कहा, “यह प्री-सीजन हमारे लिए मुश्किल है क्योंकि सादियो माने अपने देश के लिए सेमीफाइनल में खेल रहे हैं और उन्हें आने में समय लगेगा। ब्राजील के खिलाड़ी भी टीम में थोड़ी देरी से आएंगे। हम इसका हल निकाल सकते हैं और यह एक अच्छा संकेत है, लेकिन हमें पिछले सीजन से बेहतर होना होगा।”
लिवरपूल ने इस सीजन में अभी तक एक भी बड़ा खिलाड़ी नहीं खरीदा है।