मेड्रिड, 16 मार्च (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने रविवार रात लेवांते को 2-0 से हराकर एक बार फिर ला लीगा में शीर्ष पर मौजूद बार्सिलोना के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। इस जीत के साथ रियल मेड्रिड अंकतालिका में अब बार्सिलोना से केवल एक अंक पीछे रह गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस मैच में रियल मेड्रिड के लिए आइकर कासिलास की जगह केलोर नावास बतौर गोलकीपर मैदान में उतरे। लेवांते का प्रदर्शन हालांकि पूरे मैच में निराशाजनक रहा और टीम कहीं भी रियल मेड्रिड के लिए खतरा पैदा करती नहीं दिखी।
रियल मेड्रिड की ओर से गेराथ बेल ने दोनों गोल दागे।
इस जीत के साथ रियल मेड्रिड के 64 अंक हो गए हैं, जबकि बार्सिलोना के 65 अंक हैं। बार्सिलोना ने शनिवार को इबार को 2-0 से हराकर तीन अंक अर्जित किए थे। यह दोनों गोल लियोनेल मेसी ने दागे। इस ला लीगा सत्र में यह उनका क्रमश: 31वां और 32वां गोल रहा।
वालेंसिया 57 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। एटलेटिको मेड्रिड एक अंक पीछे चौथे पायदान पर है।