यह बात मंगलवार को एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कही गई।
लाहौर शहर के भीड़भाड़ वाले गुलशन-ए-इकबाल पार्क में रविवार शाम एक जबर्दस्त विस्फोट हुआ, जिसमें 29 बच्चों सहित 74 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन पाकिस्तानी तालिबान के धड़े जमात-उल-अहरार ने ली थी।
स्थानीय उर्दू टेलीविजन चैनल ‘दुनिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने दक्षिणी पंजाब के राजनपुर और मुजफ्फरनगर जिले में तलाशी अभियान के दौरान दो अलग-अलग मुठभेड़ में एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के पांच आतंकवादियों को मार गिराया।
रिपोर्टों के मुताबिक, सियालकोट जिले से 250, फैसलाबाद से 80, रहीम यार खान से 34, कसूर से 18, भक्कड़ से 10, अटक से छह और बहावलपुर से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा प्रांत के अन्य जिलों से भी कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।