हुआ हिन (थाईलैंड), 11 फरवरी (आईएएनएस)। मलेशियन ओपन में हाल में मिली बड़ी जीत और फिर विश्व रैंकिंग में अपने सर्वश्रेष्ठ 37वें पायदान पर पहुंचने के बाद उत्साहित भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने उम्मीद जताई है कि गुरुवार से शुरू हो रहे 20 लाख डॉलर इनामी राशि वाले थाईलैंड क्लासिक में भी उनका अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा।
लाहिड़ी ने पिछले ही हफ्ते मलेशियन ओपन में जीत हासिल की थी। एशियन टूर में यह उनकी छठी और पिछले दस महीनों में तीसरी जीत रही। वहीं, यूरोपियन टूर द्वारा संयुक्त रूप से अनुमोदित किसी टूर्नामेंट में लाहिड़ी ने पहली बार जीत हासिल की।
लाहिड़ी ने कहा, “मैं बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूं। मैं अच्छा खेल रहा हूं और शीर्ष-50 में शामिल होने का जो लक्ष्य मैंने रखा था जो उसे हासिल करने में कामयाब रहा।”
लाहिड़ी ने कहा कि वह अभी अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां से और आगे जाने की कोशिश करेंगे।
थाईलैंड में हालांकि लाहिड़ी की राह आसान नहीं होगी और उन्हें डेनमार्क के थॉमस जॉर्न सहित स्पेन के मिगुएल एंजेल जिमेनेज से कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसके अलावा स्पेन के एलेजांद्रो कानिजारेस भी यहां हिस्सा लेंग। वह मलेशियन ओपन में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे थे।