पटना, 21 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद 10वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। पटना में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं खुले अधिवेशन में मंगलवार को इसका ऐलान किया गया।
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में आयोजित राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं खुले अधिवेशन के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद के निर्विरोध निर्वाचन की अधिकारिक घोषणा कर उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा।
लालू की 10वीं बार पार्टी अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी के बाद तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने भी लालू के अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी।
युवा राजद की ओर से इस मौके पर लालू को चांदी का मुकुट और तलवार भेंट की गई।
इस अधिवेशन में बिहार एवं झारखंड सहित 24 राज्यों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश प्रस्तावों पर चर्चा होगी। दूसरे सत्र में खुला अधिवेशन होगा, जिसकी अध्यक्षता लालू प्रसाद करेंगे।
इस अधिवेशन में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी सहित उनके दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव और पार्टी के कई बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं।