पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा नेताओं के बयान को तोड़-मरोड़ कर गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया।
भाजपा नेता ने पटना में पत्रकारों से कहा “लालू प्रसाद की संगत में नीतीश कुमार तथ्य को मरोड़ने और झूठ बोलने की कला में मास्टर बन गए हैं।”
उन्होंने कहा, “संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा की बात की, तो लालू और नीतीश ने इसे ‘आरक्षण का उन्मूलन’ समझाया जबकि लालू ने खुद कहा कि उनकी जुबान पर ‘शैतान’ आ गया था, लेकिन दोनों (लालू और नीतीश) आरोप लगाने लगे कि प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘शैतान’ कहा।” मोदी ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह शब्द बोलना प्रधानमंत्री पद को कितना शोभा देता है।
उन्होंने आरोप लगाया, “गोमांस खाने की तरफदारी लालू ने की, नीतीश कुमार सांप्रदायिकता का आरोप भाजपा पर मढ़ने लगे।”
नीतीश के मंत्रिमंडल में दो साल पहले उप मुख्यमंत्री रहे मोदी ने कहा कि विदेशों में जमा कालाधन का एक अनुमान लगाने के लिए जो बात कही गई, उसे भाजपा का वादा बताने के लिए नीतीश ‘थेथरोलॉजी’ पर उतर आए।”
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इटली की सोनिया गांधी देश की लगती हैं, परंतु प्रधानमंत्री और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह उन्हें बाहरी लगते हैं।